Jawaani Jaaneman Review: जवानी जानेमन' मूवी Full रिव्यु
Movie Review: Jawaani Jaaneman
Directed by : Nitin Kakkar
Produced by: Saif Ali Khan, Jackky Bhagnani,Jay Shewakramani, Deepshikha Deshmukh
Written by: Hussain Dalal, Abbas Dalal(dialogue)
![]() |
Jawaani Jaaneman Review |
Movie Star - Cast:
Saif Ali Khan
Tabu
Alaya Furniturewala
Kumud Mishra
Kubbra Sait
Chunky Pandey
Kiku Sharda
Rameet Sandhu
Farida Jalal
Dante Alexander
Starring: Saif Ali Khan, Tabu, Alaya Furniturewala
Jawaani Jaaneman Movie Review
इस साल की पहली Blockbuster Movie 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में उदयभान सिंह राठौड़ के किरदार में फिर से चमकने वाले सैफ अली खान इससे पहले और 'रेस 2' के बीच लाइन से 13 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं। सैफ की साल की दूसरी ये फिल्म 'जवानी जानेमन' जब सिनेमाघरों में आई है तो उनकी फिल्म 'Tanhaji: The Unsung Warrior' भी तमाम सिनेमाघरों में अब तक चल रही है। लेकिन, इस फिल्म का कोई खास फायदा 'Jawaani Jaaneman' को मिलता दिखता नहीं क्योंकि दोनों फिल्मों का दर्शक वर्ग अलग अलग है। 'छिछोरे' किस्म के नायक हिंदी सिनेमा में 90 के दशकों तक ही चले, अब जमाना आयुष्मान खुराना और विकी कौशल जैसे नए Heroes का है और Movie को लेकर सारे दर्शकों की दिन भर दिन बदलती पसंद Saif Ali Khan पर फिर से एक और बार भारी पड़ने वाली है ऐसा लगता है|
'जवानी जानेमन' Movie की शुरुआत "Ole Ole 2.0" Song Se होती है और ये Alaya की पहली Movie थी जिसमे उन्होंने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है इस फिल्म मे उनकी एक्टिंग देखकर लगता नहीं है की यह फ़िल्म उनके कर्रिएर की पहली फिल्म है जवानी जानेमन कहानी है जसविंदर सिंह उर्फ जैज की जिसके जीवन में मस्ती और मोहब्बत के सिवा दूसरा कोई खास काम दिखता नहीं है। अपनी से आधी उम्र की लड़कियों की सोहबत में उसकी जिंदगी बीत रही है और तभी कहानी में आता है ट्विस्ट टिया के रूप में। टिया कॉलेज की तरफ से एमस्टर्डम घूमने जाती है और गर्भवती हो जाती है। अपने पिता का पता लगाते लगाते वह जैज के घर आ धमकती है और कहानी में उसकी मां भी है। वह विपश्यना से सम्मोहित है और उसके पास योग का ऐसा खजाना है कि एक बार को तो बाबा रामदेव भी फेल हो जाएं।
'जवानी जानेमन' Review फ़िल्म के साथ सबसे बड़ी दिक्कत है इस फिल्म की कहानी और इस फिल्म को बनाने का निर्माता जैकी भगनानी का मकसद। जैकी फिल्मों में बतौर हीरो पूरी तरह फ्लॉप हो चुके हैं। पिता वाशू भगनानी की अकूत दौलत को खर्च करने का उनके पास आसान तरीका है फिल्में बनाना। लेकिन, अपने पिता की तरह उनके पास सिनेमा की सही समझ नही है। वाशू ने हिंदी सिनेमा में 'हीरो नंबर वन', 'कुली नंबर वन', 'बीवी नंबर वन' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं। उन्हें हिंदी सिनेमा के दर्शकों की नब्ज पता थी। जैकी के पास जो फिल्म डॉक्टर हैं, वे उनको सही सलाह नहीं दे रहे।
जवानी जानेमन' फ़िल्म बनाने वाली टीम का एक अतरंगी जीवनशैली में भरोसा करना ही इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है। हिंदी सिनेमा के दर्शक कितने भी आधुनिक क्यों न हो जाएं, वे ऐसी छिछोरे किस्म के नायक से कभी लगाव महसूस नहीं कर सकते। Saif Ali Khan ने अपनी तरफ से फिल्म को पटरी पर बनाए रखने की पूरी कोशिश की है। हर पल मस्ती में डूबे रहने वाले इंसान से एक पिता के किरदार में वह बहुत ही आसानी से पहुंच भी जाते हैं। लेकिन, फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी हैं उनकी पूर्व पार्टनर तब्बू। तब्बू की अरसे बाद आई ये एक कमजोर फिल्म है। उनके संवाद हुसैन दलाल ने बहुत ही हल्के लिखे हैं और निर्देशक Nitin Kakkar भी ऐसा एक भी सीन नहीं बना पाए जो Tabu के करियर में इस "जवानी जानेमन " फिल्म को नगीना बना पाता।
निर्माता और निर्देशक दोनों का पूरा जोर इस "जवानी जानेमन" फिल्म में नए चेहरे आलिया फर्नीचरवाला को हिंदी सिनेमा की नई हीरोइन बनाने पर दिखता है। आलिया ने मेहनत भी काफी की है, लेकिन आलिया भट्ट, सारा अली खान और दिशा पटानी जैसी दमदार और खूबसूरत अभिनेत्रियों के बीच अपनी सुरक्षित जगह बना पाना उनके लिए अभी बहुत मुश्किल है । उन्हें अपने हिंदी उच्चारण पर भी अभी काफी काम करना पड़ेगा।
जवानी जानेमन' के निर्देशक नितिन कक्कड़ इससे पहले जैकी भगनानी को हीरो लेकर सुपरफ्लॉप फिल्म 'मित्रों' बना चुके हैं। सलमान खान की बनाई फिल्म 'नोटबुक' में हालांकि वह दो कदम आगे चले थे, लेकिन 'Jawaani Jaaneman' उन्हें फिर चार कदम पीछे खींच लाई है। नितिन के निर्देशन में भ्रम की भरमार दिखती है। वह आखिर तक समझ नहीं पाते कि इस "जवानी जानेमन" फिल्म की कहानी को क्लाइमेक्स तक कैसे पहुंचाएं, ये कमी उनकी फिल्म फिल्मिस्तान में भी रही। फिल्म का संगीत दोयम दर्जे का है और तकनीकी पक्ष बेहद औसत। Onlinelyricsfm मूवी रिव्यू में यह फिल्म 'जवानी जानेमन' को मिलते हैं 2.5 स्टार।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji