Street Dancer 3d Box Office Collection

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं । Street Dancer 3D फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई थीं । दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ रही हैं । जानते हैं पहले सोमवार को इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया
Street Dancer 3D फिल्म ने गणतंत्र दिवस के मौके पर काफी अच्छी कमाई की । यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए डांस मुकाबले पर आधारित है । इस फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया । ऐसे में इस फिल्म ने चार दिनों में 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है । Street Dancer 3D फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन 13.21 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 17.76 करोड़ तक का कारोबार किया।
स्ट्रीट डांसर 3डी' मूवी को भारत में 3700 स्क्रीन्स पर जबकि ओवरसीज में कुल 670 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।इस फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा और स्टार हैं जैसे की श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, वरुण धवन, धर्मेंश येलंडे, पुनीत पाठक, सलमान युसुफ खान, प्रभु देवा और राघव जुयाल हैं। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji